धीरज अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था। इसका जिक्र उसने दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में भी किया है। दिल का निशान बनाकर उसमें डी और के लिखा, जो कि उसके व उसकी पत्नी के नाम के पहले अक्षर हैं। साथ ही उसने पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह मोबाइल पर बात करती थी और काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी। सुसाइड नोट में धीरज ने पत्नी के भाइयों को भी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को किसी अन्य के खिलाफ कार्रवाई न करने की गुहार भी लगाई।
काजल किसी से बात करती थी या नहीं, यह तो मोबाइल की सीडीआर निकलने के बाद पता चलेगा। लेकिन दो मासूम बच्चों व पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद दीवार पर लिखा सुसाइड नोट धीरज के दिमाग में चल रहे भावों को समझाने के लिए पर्याप्त है। पत्नी व बच्चों की हत्या करने के बाद धीरज ने आत्महत्या की, लेकिन आत्महत्या से पहले दीवार पर सुसाइड नोट लिखा। सबसे पहले दिल का साइन बनाकर उसमें डी और के लिखा। इसके बाद लिखा कि काजल मैं तुम्हें बहुत प्यार करता था। काजल लड़कों से फोन पर बात करती थी। मैंने काजल को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।
तीन सालों के लिखे नाम व मोबाइल नंबर लिखे
धीरज ने सुसाइड नोट में लिखा कि काजल के भाई काजल की बात मानते थे। इस सारी कहानी की वजह काजल के भाई अंकित, टिकेंद्र और बबली हैं। धीरज ने काजल के भाईयों के मोबाइल नंबर भी दीवार पर लिख छोड़े हैं। साथ ही लिखा है कि मेरे मरने की वजह कोई और नहीं, पुलिस किसी और को परेशान न करे। अंत में भी लिखा कि काजल मैं तुम्हें बहुत प्यार करता था। मैं भी तेरे पास आ रहा हूं। इसके बाद धीरज ने फांसी लगाकर जान दे दी।
कमरे से मिली शराब की बोतल, तंबाकू
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में तलाशी ली। उसमें शराब की खाली बोतल, तंबाकू, खाना आदि बरामद हुआ। पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए और कमरे में मिली वस्तुओं को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
छह माह पहले हुआ था झगड़ा
बुजुर्ग मकान मालकिन ने बताया कि काजल मिलनसार थी। वह केवल बेटी एकता को स्कूल लाने-ले जाने के लिए घर से निकलती थी। इसके अलावा वह कभी बाजार से सब्जी लेने भी घर के बाहर नहीं गई। धीरज भी परिवार का पूरा ख्याल रखता था। ऐसे में धीरज को किस बात का शक था, उन्हें समझ नहीं आ रहा। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि करीब छह माह पूर्व पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। इसके बाद कभी झगड़े की आवाज नहीं सुनी।
पत्नी से करता था प्यार, दिल के निशान में लिखा डी/के