साहिबाबाद थानाक्षेत्र के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में युवक ने पत्नी और बेटे व बेटी की हत्या कर खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल दहला देने वाले कदम को उठाने से पहले युवक ने दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें पत्नी के मोबाइल पर बात करने और जमीन के विवाद का जिक्र किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की पत्नी की मौत का कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने विसरा जांच के लिए भेजा है।
मूलरूप से थाना नयागांव, बिजनौर के गांव राधोरामपुर निवासी धीरज त्यागी (27) वर्तमान में अर्थला की संजय कालोनी निवासी कृष्णवीर सिंह के मकान में किराए पर रहते थे। उनके साथ पत्नी काजल (25) और बेटी एकता (4) व बेटे ध्रुव (2) रहते थे। धीरज सिहानी में एक दुकान पर वेल्डर का काम करते थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव निवासी उनके साथी भीम सिंह काम पर जाने के लिए धीरज को बुलाने पहुंचेे। उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी किसी ने गेट नहीं खोला तो उन्होंने खिड़की खोलकर देखा। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। धीरज का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था जबकि काजल, एकता व ध्रुव बेड़ पर पड़े थे। उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी और मकान मालिक मौके पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पत्नी-दो बच्चों की हत्या कर युवक ने लगाया फंदा