गारबेज फ्री सिटी के दावों की हकीकत को परखने के लिए क्यूसीआई (क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीमें गाजियाबाद पहुंच गई हैं। यह टीमें एक साथ अलग-अलग जोन में जाकर सर्वे कर रही हैं। रविवार को अवकाश के बावजूद इन टीमों ने कविनगर और सिटी जोन के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर सफ ाई और कूड़ा निस्तारण का जायजा लिया।
क्यूसीआई की टीम ने कविनगर जोन के 5 वार्ड का सर्वे किया। टीम के सदस्यों ने कूड़ा कलेक्शन से लेकर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था के साथ-साथ सिटीजन से फीडबैक भी लिया। उन्होंने शहर के लोगों के जियो टैग के साथ फोटो लिए और उनसे सफाई से संबंधित कई सवाल भी पूछे। टीमों ने सिटीजन के नाम और मोबाइल नंबर के साथ उनका ब्यौरा भी दर्ज कर लिया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी मौजूद नहीं रहे। यह टीम सीधे दिल्ली से मिल रहे निर्देशों पर तत्काल बताए गए स्थानों पर पहुंचती थी और निरीक्षण के काम की रिपोर्ट तैयार करती थी। निगम अधिकारियों को हिदायत थी कि सर्वेक्षण के दौरान वह क्यूसीआई की टीम के साथ नहीं रहेंगे। इससे पहले सर्वेक्षण टीम ने वसुंधरा के 9, मोहनगर के 5 वार्ड, कविनगर जोन के 5 वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के अलावा होटल्स, स्कूल और हाउसिंग सोसायटियों में भी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था देखी।
गारबेज फ्री सिटी की हकीकत परखेगी क्यूसीआई की टीम