गाजियाबाद। शहर में शाम के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होने पर लोग घर से बाहर निकल गए। कुछ लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं हुई। भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई है।
मंगलवार को शाम करीब सात बजे लोगों ने हल्के भूकंप के झटके महसूस किए। राजनगर एक्सटेंशन, क्रासिंग रिपब्लिक, गौर होम्स सोसायटी में कुछ लोग घर से बाहर निकलकर खड़े हो गए। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के बारे में पता ही नहीं चला। जैसे-जैसे लोगों को पता चला लोग फ्लैट से बाहर निकलकर पहुंचते रहे। जबकि कुछ लोग भूकंप को लेकर मजाक बनाते नजर आए। लोगों कहना था कि भूकंप आता तो सबको पता चलता। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। क्रासिंग रिपब्लिक निवासी पुष्पम कुमार ने बताया कि शाम के समय दफ्तर में बैठे हुए थे। हल्का पंखा हिलता हुआ महसूस हुआ। बाहर निकलकर अन्य दफ्तर के लोगों से जानकारी की तो कुछ ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस हुआ है। घरों में भी भूकंप की जानकारी होने पर कई स्थानों पर लोग बाहर निकल आए।
बाजारों में रही भूकंप की चर्चा
शाम को खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने बाजार में भूकंप की चर्चा सुनी तो वह बीच रास्ते में ही खड़े हो गए। कुछ लोग दुकानों से बाहर खड़े हो गए। काफी देर तक लोग भूकंप को लेकर ही चर्चा करते रहे। गांधी चौक में कुछ युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
भूकंप के झटके किए महसूस, घर से बाहर निकले लोग