भारतीय सेना के लिए पिठ्ठू बैग बनाएगी यह बड़ी कंपनी, रक्षा मंत्रालय के साथ हुआ करार

भारतीय सेना के जवान जल्द ही नई तकनीकी वाले पिठ्ठू बैग (रूकसैक) से लैस दिखाई देंगे। इन बैग्स में पहले से ज्यादा जगह होगी साथ ही यह कठिन परिस्थितियों और मौसम में जवानों की मददगार भी होंगी। जो सैनिकों को बीहड़ इलाकों में सहायता प्रदान करेंगी।